जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा धनबाद

धनबाद : रामनवमी का त्योहार पूरे कोयलांचल में हषरेल्लास से मनाया गया. धनबाद शहर, झरिया, कतरास, मैथन, सिंदरी, बलियापुर, टुंडी आदि इलाकों में पर्व की धूम रही. शहर के पुराना बाजार, स्टेशन रोड सहित हरि मंदिर में विभिन्न अखाड़ों के लाठी, तलवार, फरसा, पत्थर तोड़ सहित शारीरिक प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.

पुराना बाजार में प्रताप दल, वीर कुंवर सिंह दल, किसान दल, महावीर दल, वीर लव कुश दल, शंकर महावीर दल, शंभु दल सहित आजाद हरिजन अखाड़ा ने हैरतअंगेज खेल दिखाया व शस्त्र का प्रदर्शन किया.

अखाड़ों ने अग्नि 5 मिसाइल, भगवान शंकर, राम, लक्ष्मण, हनुमान समेत मां काली की झांकी निकाली. पुराना बाजार चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित शस्त्र प्रदर्शन प्रतियोगिता के तहत तीन श्रेष्ठ अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया.

चैंबर द्वारा बैंकमोड़ व धनसार थाना प्रभारी को पुरस्कृत किया गया. शस्त्र प्रदर्शन प्रतियोगिता को सफल बनाने में चैंबर अध्यक्ष सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नौशाद आलम, सहदेव यादव, ज्ञानदेव अग्रवाल, खुर्शीद जमाल, अजीत शर्मा, विश्वनाथ चौरसिया, रफीक आलम, बबलू चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

शस्त्र प्रदर्शन को देखने मेयर शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, डीएसपी विधि-व्यवस्था डीएन बंका, बैंकमोड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, धनसार थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, जिला चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, बैंकमोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यख सुरेंद्र अरोड़ा, महासचिव प्रभात सुरोलिया, आदि पहुंचे थे.

हरि मंदिर में हीरापुर हटिया व्यवसाय समिति ने अखाड़ा खेल का प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे जुटे थे. यहां पर भारत माता, मां दुर्गा, भगवान शिव सहित हनुमान जी की झांकी निकाली गई जो आकर्षक थी.

यहां पर लड़कियों ने भी लाठी व तलवार का खेल दिखाया. विधायक राज सिन्हा व कांग्रेस नेता अजय दुबे तलवार भांजा. समिति ने पगड़ी पहनाकर दोनों को सम्मानित किया किया. पुलिस लाइन में प्रताप दल एवं प्रेमचंद्र नगर अखाड़ा ने करतब दिखाए

Web Title : FULL DHANBAD FROM THE SLOGAN OF JAI SHRI RAM