मैं नारी हूं, ये गर्व है, समाज-सेवा मेरा फर्ज है: सीमा अग्रवाल

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा के नये अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सीमा अग्रवाल का चयन किया गया है. सत्र 2017-18 के लिए हुए चुनाव में विजयी श्रीमती सीमा अग्रवाल मंच की दूसरी महिला अध्यक्ष हैं. झरिया शाखा के 32 वर्ष के इतिहास में इनसे पूर्व सत्र 2004-05 में अंजना जी मंच की मुखिया बनी थीं. श्रीमती सीमा अग्रवाल इस पद का गौरव पाने से पूर्व मंच के दो सत्रों में (2014-15, 15-16) शाखा सचिव का पदभार संभाल चुकी हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ शाखा सचिव के राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ’रक्तदान महादान’ संस्था की भी सक्रिय सदस्य हैं. एक नारी के रूप यह पदभार संभालना, आगे की कार्यनीति एवं योजनाओं के संदर्भ में सीमा अग्रवाल ने सिटी लाइव से विशेष बातचीत की. पेश हैं, उसके कुछ मुख्य अंश

सिटी लाइवः मायुमं अध्यक्ष बनने की हार्दिक बधाइयां.

सीमा अग्रवालः बहुत-बहुत धन्यवाद!

सिटी लाइवः मंच का अध्यक्ष पद कितना चुनौतीपूर्ण है ?

सीमा अग्रवालः चुनौती क्या कहूं. बस एक मिशन है मन में समाज-सेवा की. प्रयास यही रहेगा कि मेरे पूरे कार्यकाल में उसमें कहीं कोताही न हो. सेवा की हर एक कोशिश हो, जिससे मंच के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की पूर्ति हो सके.

सिटी लाइवः सेवा के मिशन को कैसे पूरा कर पायेंगी ?

सीमा अग्रवालः ये मिशन पूरा होने की बात नहीं है. यह तो निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. अगर कुछ पूरा हो जाता है, तो उस दिशा में  और आगे बढ़ने की भूख खत्म हो जाती है. इसलिए मंच का अध्यक्ष बनना सार्थक हो, इस हेतु मैं अहर्निंश प्रयास करूंगी.

सिटी लाइवः एक नारी के तौर पर यह सम्मान मिलना कितना सुखद है ?

सीमा अग्रवालः निश्चित तौर पर बेहद सुखद एवं गौरवपूर्ण है यह सम्मान. देश में बढ़ रहे नारी उत्पीड़न की घटनाओं के बीच नारी सशक्तिकरण के उदाहरणों में मेरा किंचित भी योगदान अगर इस माध्यम से होता है, तो वह मेरे लिए ऐतिहासिक होगा. मैं नारी हूं, ये गर्व है, समाज-सेवा मेरा फर्ज है. 

सिटी लाइवः मंच को आगे बढ़ाने की क्या कार्यनीति होगी ?

सीमा अग्रवालः सीधा-सा फंडा है. निःस्वार्थ सेवा एवं सबका सहयोग प्राप्त करना. समस्याओं पर विजय पाना है और उपलब्धियों की लंबी रेखा खींचकर मंच को नया आयाम देना है. 

 

 

Web Title : INTERVIEW OF SEEMA AGARWALA