भूली आज़ाद नगर में जलसा का आयोजन

भूली : भूली आजाद नगर में मंगलवार की रात सौदाय करबला कोंफ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. आयोजन आजाद मोमिन वेलफेयर सोसाइटी व नौजवान एव मिल्लत इस्लामिक कमिटी द्वारा किया गया था.

जलसे में मुख्य रूप से मुंबई से आये मौलाना अब्बुल हक्कानी, बोकारो से आये मुख्तार आलम बिहार से आये मो. रिजवान साथ ही धनबाद के मो. शाहनवाज रहवर, गुलाम मोहिम्मुद्दीन, तथा जावेद अख्तर ने पूरी रात इस्लामिक तकरीर, शायरी, नात से समां बांधे रखा.

जलसा देखने के लिए आज़ाद नगर के सैकड़ो लोग भारी संख्या में उपस्थित थे जो देर रात तक सर्दी के वावजूद जलसे का आनंद उठाते रहे.

इस मौके पर मो. सलाउद्दीन खान, अब्बुल गफ्फार(सदर), वसीर खान, हाजी निसार आलम, पूर्व पार्षद हारून कुरैशी, मो. नौशाद आलम,मो. जाहिद, मो. इमरान, मो. शहजाद, मो. समीर, राजू खान, पप्पू, वासिम अंसारी, मो. असगर, मुस्लिम अंसारी, मंसूर, साबिर रफीक खान आदि उपस्थित थे.

Web Title : JALSA ORGNAISED IN AZAD NAGAR