धनबाद में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ

धनबाद : सुहाग के लम्बे जीवन की कामना का पर्व करवा चौथ धनबाद में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कहीं सुहागिनों ने देवी गौरी की पूजा अर्चना की और अपने सुहाग के लम्बे उम्र की कामना की.

इस व्रत को करने के लिए महिलाओं ने विशेष रूप से तैयारी की थी. पारंपरिक परिधान में सुसज्जित महिलाओं ने स्वयं को गहनों और मेहंदी से सजाया था.

सबके मन में पति के लिए अथाह प्रेम और विश्वास देखा गया. इस अवसर पर धनबाद के शक्ति मंदिर में भी कई क्षेत्रो से आई महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाया.

सभी ने विधि विधान से माता गौरी की पूजा अर्चना की और चलनी से चाँद और पति को देखने के बाद प्रसाद ग्रहण किया.

Web Title : KARVA CHOUTH CELEBRATED IN DHANBAD