मंत्री ने किया प्रज्ञा केंद्र का निरिक्षण गड़बड़ी जांच के आदेश

चंदनकियारी : झारखण्ड सरकार के भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने गुरुवार को चंदनकियारी अंचल कार्यालय के निरिक्षण में पहुंचे. निरिक्षण के दौरान मंत्री ने कायालय की हालत देखकर काफी नाराजगी जताई.

उन्होंने वंहा की उपस्थिति रजिस्टर को भी जब्त किया. प्रज्ञा केंद्र में आय ,आवासीय प्रमाण पत्र में बनाने में परेशानी की शिकायत लगातार लोगो से मिलने पर मंत्री खुद जांच के लिए पंहुचे थे.

मंत्री ने  प्रज्ञा केंद्र को सील करते हुए अब तक हुई गड़बड़ी की जांच करने का आदेश एसडीओ को दिया है. उन्होंने कहा है की गड़बड़ी में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायगी .

 

Web Title : MINISTER AMAR BAAURI INSPECTION OF CENTRAL INTELLIGENCE DISTURBANCES PROBE