एन.डी.आर.एफ. लाश उठाने वालों की नहीं, इंसान को बचाने वालों की फौज

धनबाद : एन.डी.आर.एफ. लाश उठाने वालों की नहीं, इंसान को बचाने वालों की फौज है. यह कहना है राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.आर.एफ.) नौवी बटालियन (पटना) के इंस्पेक्टर राकेश कुमार का.

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कई आपदाओं में देश के प्रति अपना कर्तव्य अदा किया है पहले तो उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कभी भी ऐसी परिस्थिति ही उत्पन्न न हो जिससे एन.डी.आर.एफ. की आवश्यकता पड़े.

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने चेन्नई में आई भयंकर बाढ़ में सौंकड़ों लोगों की जान बचाई है. नेपाल के विनाशकारी भूकंप में भी वे अपनी टीम के साथ नेपाल पहुंचे थे और वहां भी रेसक्यु कार्य में उल्लेखनीय योगदान देकर कई जानें बचाई थी.

टीम ने गोड्डा खान दुर्घटना तथा पटना में नाव दुर्घटना में भी रेसक्यु ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों जानें बचाई है. उन्होंने बताया कि धनबाद में वे स्कूलों के साथ बैठक कर स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम तथा बीसीसीएल एवं टिस्को के साथ स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडीयर पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सदस्य किसी भी आपदा स्थिति में संयम और समझदारी से काम करने के लिए प्रशिक्षित है.        

Web Title : NDRF NO BEARER OF ZOMBIES HUMAN ARMY OF SAVERS