सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन

धनबाद : सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार झारखण्ड स्टेट बार कांसिल ने धनबाद बार एसोसिएशन को अधिवक्ताओ के सर्टिफिकेट वेरीफिकेंशन कराने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में आज धनबाद बार एसोसिएशन के सभागार में जेनरल बॉडी की मिटिंग हुई जिसमें नियमित प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओ को 25 तारीख तक हर हाल में सर्टिफिकेट वेरीफिकेंशन फार्म भरकर बार में जमा कराने के लिए कहा गया और इसपर एक स्वर से सहमती भी बनी.

मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे बार अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी ने कहा कि बिहार का जाली सर्टिफिकेट के आधार पर कुछ अधिवक्ताओ के रेग्युलर प्रेकटिस की बात सामनें आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इंडिया बार कांसिल को अधिवक्ताओ के सर्टिफिकेट जांच कराने का आदेश प्राप्त हुआ है.

उन्होने कहा कि धनबाद सिविल कोर्ट में भी दुलाल बाउरी नामक अधिवक्ता के उपर जाली सर्टिफिकेट के आधार पर वकालत करने का आरोप है और इसके विरूध स्टेट बार कांसिल के माध्यम से धनबाद एसएसपी को कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा गया है. इस सम्बंध में जांच चल रही है. 

Web Title : ORDER OF SUPREME COURT BEING OBEYED.