शहर में बिजली के लिए हाहाकार, निकाला जुलूस

धनबाद : शहर में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

बिजली उपभोक्ता लगातार बिजली में कटौती किए जाने से त्रस्त हैं.

डीवीसी व सरकार के बीच बकाये बिल को लेकर हो रहे रस्साकसी से आम उपभोक्ता परेशान हो उठे हैं.

हालात ये हैं कि प्रतिदिन दस से बारह घंटे बिजली कटौती की जा रही है.

छात्र—छात्राओं से लेकर गृहिणी, व्यवसायी, उद्योग धंधे चलानेवाले, कर्मचारी, किसान सभी वर्ग के लोग बिजली की किल्लत झेल रहे हैं.

बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है.

स्थिति यही रही तो बिजली विभाग के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा एक दिन हिंसक रूप ले लेगा.

शहर के अलग—अलग संगठन चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ अलग—अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर

दिया है. रणधीर वर्मा चौक पर तीन—चार दिन पूर्व छात्रों ने सड़क पर मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई की.

जिला चैम्बर आॅफ कॉमर्स  पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रहा है.

चैम्बर प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से भी इस बावत मिलेंगे.

पार्षद एकता मंच ने भी रणधीर वर्मा चौक पर बिजली महाप्रबंधक का पुतला जलाकर विरोध जताया.

युवा छात्र जागरण मंच ने धनबाद में व्याप्त घोर बिजली संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर मशाल जुलूस निकाला.

आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन में और भी इजाफा होगा.

Web Title : PEOPLE CRY FOR ELECTRICITY TOOK OUT PROCESSION