विद्यापति समिति का वनभोज 1 फरवरी को

धनबाद: अन्य साल की भांति इस वर्ष भी विद्यापति समिति धनबाद 1 फरवरी को लॉ कॉलेज के बगल में निर्माणाधीन विद्यापति भवन स्थल पर वनभोज का आयोजन करेगी.

इसका निर्णय समिति सदस्यों की गोल्फ ग्राउंड में हुई बैठक में लिया गया.

समिति के अध्यक्ष शिवकांत मिश्र व कार्यकारी अध्यक्ष शीतल कुमार मिश्र ने धनबाद व इसके आस-पास रहनेवाले मिथिला वासियों को वनभोज में सादर आमंत्रित किया है.

इसमें मिथिला के पारंपरिक सुस्वादु भोजन की व्यवस्था रहेगी. इस अवसर पर विद्यापति भवन निर्माण की चर्चा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एसके झा, डॉ. बीके ठाकुर, जीवकांत मिश्र, जवाहर चौधरी, प्रो. जीसी झा, वनखंडी मिश्र, आशुतोष झा, रामानन्द यादव, अशोक ठाकुर, अमरनाथ झा आदि ने भाग लिया.        
 








 

Web Title : PICNIC OF VIDYAPATI SAMITI ON 1 FEB