भूली में मेयर ने किया वृक्षारोपण

भूली : दुनिया में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए भूली के वार्ड न. 17 में पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और डीऍफ़ओ सौरभ चंद्रा मुख्य रूप से उपास्थित थे.

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और ने बताया की लगातार कट रहे जंगल और पेड़ के कारण दुनिया में प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है. पेड़ो की कमी के कारण मौसम में भी अचानक परिवर्तन हो रहा है. जो भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. इस लिए सभी को अपने हर खास मौके पर एक पेड़ जरुर लगाना चाहिय.

पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी ने बताया की पेडो की कमी के कारन पृथ्वी से लगातार आक्सीजन की मात्रा घट रही है. और बिना आक्सीजन मनुष्य इस धरती पर ज़िंदा नहीं रह सकता इस लिए वार्ड 17 के लोगो ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. जिससे आगे की पीढ़ी एक स्वच्छ वातावरण में जीवन गुजार सके. इस मौके पर , जीतेन्दर कुमार, पंकज सिंह, मो. असलम कुरैशी, मो इम्तियाजम शहजाद खान, इमरान खान, आदि मौजूद थे

Web Title : PLANTATION MAYER IN THE BHULI