ठगी तो बेसिल ने अपने निदेशकों के साथ भी की

धनबाद : दाद देनी होगी ठगी के उस्तादों को. बेसिल कंपनी ने धनबाद के करोड़ों हजम किए ही अपने डायरेक्टर तक को बेवकूफ बना कर रखा.

मामले में बेहद धीरे काम कर रही धनबाद की पुलिस को एक बड़ी सफलता इसके निदेशक की गिरफ्तारी के रूप में मिली.

झारखंड सहित कई राज्यों में निवेशकों का अरबों रुपए गबन करने वाली बेसिल इंटरनेशनल कंपनी के आलाधिकारियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.

आज बैंक मोड़ पुलिस ने आसनसोल से कंपनी के निदेशक सुशांतो चटर्जी को उसके श्रीपल्ले स्थित आवास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

उसे अपने साथ धनबाद ले आई है. सुशांतो चटर्जी पर दायर शिकायतवाद पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था.

उसी पर कार्यवाही के तहत पुलिस ने इस कांड में धारा 406,420,468,76 व 19 में कंपनी के कुल 40 वरीय पदाधिकारियों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

इस मामले में अब तक कुल 3 पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

पुलिस के शिकंजे में आए बेसिल के निदेशक की माने तो उसने इस कंपनी को वर्ष 2013 में ही छोड़ दिया था और वे बिना किसी कार्यालय पत्र के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे.

Web Title : POLICE ARRESTED BASIL DIRECTOR