पुटकी में गेसिंग जुआ के दो अड्डो पर छापा, संचालक गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद में एक बार फिर गेसिंग जुआ अड्डा सक्रीय हो गया है जिसके चक्कर में आकर कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे है. इसी शिकायत पर धनबाद पुलिस ने पुटकी थाना क्षेत्र में चल रहे दो गेसिंग अड्डे पर छापामारी कर दोनों जुआ संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

अड्डे से पुलिस ने 12 हजार नकद भी बरामद किया. साथ ही मौके से गेसिंग नंबरों की लिस्ट सहित कई कागजात बरामद किये जो जुआ में प्रयुक्त किये जाते थे.

एक प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी डी बंका ने बताया की पुलिस को काफी दिनों से उक्त स्थान पर गेसिंग जुआ चलाये जाने की शिकायत मिली थी जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन जुआ अड्डो के संचालको को धर दबोचा है आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा

 

Web Title : PUTKI GESING GAMBLING RAID ON TWO BASES DIRECTOR ARRESTED