धनबाद में लोकनायक जयप्रकाश नारायण किये गए याद

धनबाद : लोक नायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर शनिवार को बैंक मोड़ स्थित जेपी की प्रतीमा पर लोकनायक स्मारक समिति की ओर से माल्यापर्ण किया गया. सदस्यों ने जेपी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

समिति के सदस्य सह समाज सेवी विजय झा ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने जिस संपुर्ण क्रांति का नारा दिया था वह आज भी अधूरा है उसे हम सभी को मिलकर पुरा करने की जरूरत है.

Web Title : RECALLED JAYAPRAKASH NARAYAN IN DHANBAD