समाधान ने छाईगद्दा के बच्चों के साथ मनाया होली उत्सव

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित छाई  गद्दा के बच्चों के साथ समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला ने होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छाई गद्दा के सभी बच्चों ने होली उत्सव में भाग लिया और हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया.  

संस्था के सदस्यों में बताया की समाधान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, देश प्रेम और एकता को बनाए रखना है. खुशियां बांटने से बढ़ती है ऐसी बच्चों के साथ खुशियां बांट रहे हैं जो इन सब चीजों से अनजान है. जो सिर्फ त्यौहारों के नाम जानते हैं ना की उनका मतलब.

उन्होंने कहा की इन बच्चों के चेहरे में मुस्कान देखकर और इनके लिए कुछ अच्छा करके हम खुद में गर्वित महसूस करते हैं कि हम देश की मिट्टी के लिए कुछ कर रहे हैं. होली  रंगो का त्यौहार है और आपसी प्रेम भाईचारा को रंगों से सजाना है.

होली कार्यक्रम में समाधान के 30 वॉलंटियर ने भाग लिया. जिसमे रोशनी खान ,दीपा सिंह, ,अविनाश, रविंदर ,रमन, अभिषेक ,भोला परवीन का योगदान रहा

Web Title : SAMADHAN CELEBRATED HOLI CELEBRATION WITH CHILDREN OF THE MATTRESS