समाधान ने ली बच्चो की जांच परीक्षा

झरिया : झरियाके चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को साप्ताहिक जांच परीक्षा हुई. प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया था. समाधान की ओर से आयोजित इस जांच परीक्षा में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गितेश्वर प्रसाद सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. मौके पर आबदा परवीन, पूनम गुप्ता, रोहित भारती, अविनाश कुमार, रीतू राज, भोला सिंह, राजेश सिंह आदि थे. 

Web Title : SAMADHAN TEST WAS EXAMINED CHILDREN