पीएमसीएच में मरीजों के बैग की तलाशी के बाद हंगामा

धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री रोग विभाग में कुछ चादर चोरी होने के कारण गुरुवार को कर्मियों ने मरीज व उनके परिजनों के बैग व थैलों की तलाशी लेने पर सोमवार को पीएमसीएच में हंगामा हो गया. मरीज के परिजनों ने इस पर ऐतराज जताया. खासकर जिन मरीजों की छुट्टी होनेवाली थी, उनके सामान की विशेष तौर पर तलाशी ली गई.

छुट्टी होनेवाले मरीजों के परिजनों को लाइन में खड़ाकर उनके बैग की तलाशी ली गई. इससे मामला और बिगड़ गया. कर्मचारियों तथा मरीज के परिजनों के बीच जमकर तु-तु, मैं-मैं हुई. हंगामा करते देख सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.

मरीजों ने आरोप लगाया कि बेवजह उन्हें व उनके परिजनों को परेशान करते हुए मरीजों पर चादर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया की एक तो अस्पताल में चादर मिलती नहीं है वहीं दूसरी तरफ मरीजों की छुट्टी के बाद बैग व झोले की जांच की जाती है

Web Title : SEARCH OF THE BAG AFTER PATIENTS IN PMCH COMMOTION