शौचालय के लिए दूसरी राशि मिलने में देरी से लाभुक भड़के

धनबाद : शौचालय निर्माण की दुसरी किस्त की राशि साल भर बाद भी खाते में जमा नही होने से नाराज लाभूक आज नगर निगम कार्यालय पहुंच गये एवं नगर आयुक्त से मिलकर दुसरी किस्त की राशि अविलंब दिलाने की मांग की.

लाभूको ने बताया कि झरिया वार्ड संख्या 39 में रह रहे करीब 200 लाभूको के खाते में छह हजार की पहली किस्त की राशि जमा करने के बाद से दुसरी किस्त की राशि के लिए निगम प्रशासन केवल दौड़ाने का काम कर रही है.

इन्होने बताया कि किसी तरह उधार लेकर शौचालय निर्माण का कार्य पुरा तो कर लिया गया पर सरकार अपने वायदे से मुकर रही है.

12 हजार की राशि में केवल छह हजार राशि का ही भुगतान अभी तक हुआ है. इन्होने सरकार द्वारा चलायी जा रही शौचालय बनाओ अभियान पर भी सवाल उठायें है इन्होने कहा कि रघुवर सरकार पेन और कागज पर योजनाओ को उतार कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

इस मामले में मेयर का कहना है कि नियमानुसार पहली किस्त की राशि ही लाभुक को दि जाती है दुसरी किस्त की राशि शौचालय का निर्माण कार्य पुरा होने के बाद उसकी तस्वीर राची भेजी जाती है और फीर राशि स्वीकृत होने के बाद ही लाभूक तक पहुंचता है.राशि के भुगतान में विलंब को लेकर उन्होने कहा कि इसकी वे जांच करायेंगे

Web Title : SECOND AMOUNT OF DELAY IN THE TOILET BROKE LABHUK