शहीद शशिकांत का पार्थिव शारीर उनके आवास पंहुचा

धनबाद : जम्मू-कश्मीर के पांपोर में आतंकी हमले में शहीद झरिया के लाल शशिकांत पांडेय का पार्थिव शरीर सोमवार को सुबह धनबाद पंहुचा. सोमवार सुबह 7.30 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के श्रद्धांजलि देने के बाद हेलिकॉप्टर से धनबाद बरवाअड्डा पंहुचा.

यंहा मंत्री अमर धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा सहित धनबाद के तमाम सेना और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सड़क मार्ग से शहीद का पार्थिव शरीर जियलगोरा, जोरापोखर स्थित उनके घर ले जाया गया.  

यंहा उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मोहलबनी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को पांपोर में 51 राष्ट्रीय राइफल के तीन जवान शहीद हो गए थे जिसमें सूबेदार शशिकांत थे. रविवार को पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से नई दिल्ली लाया गया. वहां से इंडिगो विमान से रांची पहुंचा.

रांची हवाईअड्डे पर पार्थिव शरीर प्राप्त करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ झरिया के अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह भी उपस्थित थे.

Web Title : SHAHEED SHASHI KANT PANDEY BODY REACHED HIS RESIDENCE