तीन नवम्बर को निकलेगी श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा

धनबाद : धनबाद के श्री श्याम भक्तों द्वरा संकल्पित हर महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को हीरापुर श्री श्याम मंदिर से झरिया धाम श्री श्याम मंदिर तक आयोजित श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति द्वरा श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर तिथि 3 -11 2014 को एक विशाल निशान यात्रा का आयोजन किया गया है.

यह यात्रा हीरापुर श्री श्याम मंदिर से सुबह 6 बजे प्रारंभ होगी तथा ढोल नगाड़े बैंड बजे से सुशोभित यह यात्रा बैंक मोड़, धनसार, कतरास मोड़, होते हुए श्री श्याम मंदिर झरिया धाम पहुंचकर निशान अर्पण करेगी. इस यात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष श्याम भक्त सैंकड़ो कि संख्या में उपस्थित रहेंगे.

ध्वज पद यात्रा में सम्मिलित होने के लिए निशान निशान कूपन श्री श्याम मंदिर हीरापुर एवं श्री श्याम मंदिर झरिया में उपलब्ध है. यात्रा प्रभारी अजीत सिन्हा, एवं अजय अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम ध्वज पद यात्रा समिति में सभी श्याम भक्तों के साथ - साथ श्री गुड्डू गोयल श्री शंकर अग्रवाल संजय गोयल श्री बिल्लू मित्तल ललित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, अजय गोयल, लाला दिलीप गोयल,पिंटू, दिनेश साहू एवं अजित सिन्हा का विशेष योगदान दे रहे हैं.

 

 

Web Title : SHRI SHYAM FLAG MARCH WILL BE ON 3RD NOVEMBER