City Live Special : गुड्डे को माना अपना भाई

धनबाद : यदि कृष्ण जन्माष्टमी में कोई बहन अपने भाई को कृष्णा का रूप दे दे तो कोई अचरज नहीं होगी, अगर कोई माँ अपने पुत्र को कृष्णा का रूप दे दे तो इसमें भी कोई अचरज नहीं होगी लेकिन जब पुत्र और भाई एक "गुड्डा" हो तो यह सुन आपको अचरज जरूर होगा. धनबाद मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के 36 फ्लेट के रहने वाले साव दंपत्ति अपने अद्भुत पुत्र के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.क्योंकि उनका पुत्र मानव निर्मित्त है , जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक ऐसे गुड्डे "डोलू" की जो की पुत्र रत्न से वंचित एक माता-पिता का पुत्र बना हुआ है.

और ये वाक्या पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक दुर्घटना के कारण संतान उत्पत्ति की क्षमता खो चुके साहू दंपत्ति की एकमात्र पुत्री ने भाई की चाहत में एक ऐसे भाई को अपना भाई बनाया जो उसे एक बाजार में दिखी थी.उसने बल्कि उसे घर लाया साथ ही अपने भाई की तरह लालन -पालन भी करने लगी.

अपनी पुत्री की इस भाई प्रेम को देख परिजन भी उसके इस लगाव को सलाम करते हुए उस खिलौने को अपना पुत्र मान लिया. अपने माता-पिता से भाई नहीं मिलने से उदास बहन वर्षा को भाई के रूप में मिले इस गुड्डे भाई डोलू आज भी उनके लिए एक परिवार के सदस्य की तरह है , किसी भी तरह के आयोजन हो या फिर कही शिरकत करना सभी जगहों पर इस गुड्डे भाई को परिवार के अन्य सदस्यों की तरह तरजीह दी जाती है.

इस गुड्डे की बहन वर्षा रानी अपने जन्मदिन के दिन इस गुड्डे का जन्मदिन मनाने से भी नहीं चुकती और मौसम त्योहारो के अनुसार उसके वस्त्रो का भी ध्यान रखती हैं

Web Title : SISTER BELIEVED TO DOLL BE HIS BROTHER