वर्चस्व को लेकर सुशी आउट्सोर्सिंग में गोलीबारी, दो घायल

धनबाद : आउटसोर्सिंग कंपनियों में गोलीबारी की घटना आम सी हो गयी है. झरिया का सुशी आउटसोर्सिंग वर्चस्व को लेकर एक बार फिर शनिवार को गोलियों की तडतडाहत से दहशत में आ गया.

श्रमिक संगठनो के दो गुटो के बीच गोलीबारी में दोनो पक्ष से एक -एक व्यक्ति घायल हुआ है. जिसमे एक का ईलाज पीएमसीएच तथा दुसरे पक्ष से घायल का ईलाज केन्द्रीय अस्पताल में जारी है.

केन्द्रीय अस्पताल में ईलाजरत जमंस कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव के जांघ पर गोली लगी है. एक पक्ष से मासस कार्यकर्ता गोली से घायल होकर पीएमसीएच में ईलाजरत है.

बता दे की इससे पहले भी दस नवम्बर को सुशी आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी. जिसमे कंपनी के लोगो के साथ भी मारपीट की गयी थी.

Web Title : SUSHI AUTSORSING DOMINATION IN THE SHOOTOUT TWO INJURED