दो दिवसीय फोटोग्राफी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

धनबाद : हीरापुर हरिमंदिर स्थिति सामुदायिक भवन में दो दिवसीय फोटोग्राफी हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सहाना ट्रूप हस्तशिल्प कला केंद्र के द्वारा किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल बीके पांडा ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

प्रदर्शनी की आयोजक सह प्रसिद्ध कलाकार सहाना राय ने बीके पांडा को मोबाइल फोटोग्राफी और हस्तशिल्प के स्टॉलो का भरण कराया. बीके पांडा भी प्रदर्शनी को देख काफी रोमांचित हुए और कलाकारों की कला की काफी सराहना की.

उन्होंने कहा की कला के बिना जीवन अधुरा है. कला और संस्कृति से ही हमारे देश को पहचान मिलती है. इसलिए कलाकारों का हमेशा उत्साहवर्धन किया जाना जरुरी है और ऐसे आयोजनों से उनके सपने को नयी उड़ान मिलती है.

सहाना राय ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य फोटोग्राफी हस्तशिल्प से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन के साथ उनकी कला प्रदर्शनी के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना था जिसे पूरा किया गया है और आगे भी किया जाएगा.

इस मौके पर सहाना ट्रूप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. शुरुआत गणेश वंदना से की गयी इसके बाद कई कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत के जादू से लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया

Web Title : TWO DAY PHOTOGRAPHY HANDICRAFTS EXHIBITION INAUGARATION