शहर में वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव

धनबाद : स्टैंडिंग कमेटी ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव पास किया. शुरू में पांच वाटर एटीएम लगाये जायेंगे. उनमें से 2 रुपए में एक लीटर पानी मिलेगा. इसके लिए डेल नामक कंपनी से संपर्क किया गया है. हर महीने पानी की शुद्धता रिपोर्ट सिंफर से ली जाएगी. अभी रेलवे स्टेशनों में वाटर एटीएम लगाई जा रही है. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सीमेंट और चिप्स ढोनेवाले वाहनों से भी टैक्स वसूलने पर सहमति बनी.

वाहनों के जरिए शहर से हो रही कोयला ढुलाई पर नगर निगम अब टैक्स वसूलेगा. प्रति टन कोयले की ढुलाई पर निगम 20 रुपए टैक्स लेगा. सीमेंट और चिप्स से भरे वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा. सड़क किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को निगम कार्यालय में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में ये फैसले लिए गए. बैठक में नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त और 11 पार्षद सदस्य मौजूद थे. 

Web Title : WATER ATMS WILL INSTALL IN CITY