किडोस फोटोग्राफी प्रतियोगिता की विजेता शुभी को मिला सम्मान

धनबाद: शुक्रवार को, बैंक मोड़ में हुए एक कार्यक्रम में, शुभी अग्रवाल को किडोस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता के रूप में सम्मानित किया गया. झरिया के सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश अग्रवाल के सौजन्य से यह सम्मान दिया गया.
      उल्लेखनीय है कि विगत दिनों, उक्त प्रतियोगिता फेसबुक जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित की गयी थी. सैंकड़ों बच्चों ने इसमें भाग लिया था. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली ने जोड़ाफाटक रोड निवासी अभिषेक अग्रवाल और बबीता अग्रवाल की पुत्री शुभी को विजेता के रूप में चयनित किया था. आज शुभी को श्री अग्रवाल द्वारा पुरस्कार के तौर पर शील्ड प्रदान किया गया.
      नन्हीं शुभी पुरस्कार पाकर अपनी मां की गोद में फूले ना समा रही थी. इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली टीम के सदस्यगण विक्रान्त सिंह, आफताब कुरैशी एवं गोविन्द पंडित आदि उपस्थित थे.
      नीतीश ने शुभी को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके माता-पिता को धन्यवाद ज्ञापित किया और शुभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

Web Title : WINEER OF KIDOOS PHOTOGRAPHY COMPETITION SUBHI GOT THE AWARD