युवक ने खुद को लगाई आग

धनबाद : तोपचांची गोमो रोड निवासी मो. हरमुंज अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र मो. सफीर अंसारी ने आज किरासन तेल छिड़क खुद को आग लगा लिया. घटना के बाद आनन -फानन में उसे परिजन पीएमसीएच लेकर पहुंचे जहां सफीर का ईलाज जारी है. चिकित्सको ने मरीज की हालत चिंताजनक बतायी है.

पिड़ित सफीर अंसारी की उम्र 25 वर्ष है उसके बाद भी वह आज भी बच्चा ही कहलाता है. यह बात थोड़ी हैरत में डालने वाली जरूर है पर सच्चाई यही है. सफीर एक मांसिक रोगी है. बच्चपन से ही न तो उसका दिमाग विकसित हुआ और नही शरीर. विकास अवरूध होने की वजह से आज वह विक्षिप्त है. उसकी उम्र भले ही बढ़ गयी पर वह शरीर से आज भी 5 साल का बच्चा ही लगता है.

आज 12 बजे के करीब सफीर अपने कमरे में जाकर अन्दर से दरवाजा लगा लिया और फीर अपने पुरे बदन में किरासन तेल छिड़क कर आग लगा ली. शोर मचने के बाद घरवाले उसे बचाने दौड़े किसी तरह दरवाजा तोड़कर सफीर को बाहर निकाला गया. सफीर के परिजनो ने बताया कि खुद की जान लेने की कोशिश सफीर की यह पहली नही है.

इससे पहले भी एक बार वह कुएं में कुद कर जान देने की कोशिश कर चुका है, यही नही एक बार घर से भी भगा था और पांच साल बाद घर लौटा. बहरहाल, मो. हरमुंज अंसारी की दो औलादे है, पर उनकी किस्तम ही कही जाये की दोनो पुत्र मांसिक रोगी है. सफीर से छोटा 17 वर्षीय सदरूद्धीन अंसारी चुपचाप घर में पड़ा रहता है और अजीब सी हरकते करता है.

 

Web Title : YOUNG BOY PUT FIRE HIMSELF CONTINUE TREATMENT IN PMCH