महिलाओं को समूह से जोड़ने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

धनबाद : साधन सेवी (सीआरपी) के क्षमता वर्धन हेतु धनबाद के विवाह भवन में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. हर वार्ड से एक एक साधन सेवी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत साधन सेवी अपने वार्ड में जाकर वैसी महिला समूह तैयार करेंगी जो की रोजगार के अवसर तलाश रही है.

साधन सेवी ने बताया कि सरकार की यह एक कल्याणकारी योजना है जिससे जुड़कर महिलाएं स्वाबलंबी बन सकती है. सिलाई , कढ़ाई , पापड़ अचार बनाने आदि के व्यवसाय कर अपना घर चला सकती है और इस तरह के व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर ने किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि गरीब और गरीबी दूर करने के लिए सरकार इस तरह की योजना चला रही है जिसमे बहुत ही सीमित ब्याज के साथ बैंक से 10 लाख तक ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है और निश्चित तौर पर यह योजना सफल साबित होगी.

Web Title : 10 DAY TRAINING PROGRAM FOR CONNECTING WOMEN TO GROUP