सेंधमारी का लुटेरो ने 120 फीट केबल लूटा

पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी विद्युत सबस्टेशन में सोमवार की रात हथियारबंद करीब 50-60 केबल लुटेरों ने सेंधमारी कर प्रवेश किया और कर्मियों को बंधक बना 120 फीट केबल लूट लिया. इसके एक दिन पूर्व भी केबल लुटेरों ने बसंतीमाता विद्युत सबस्टेशन से केबल लूटा था.

बताते हैं कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे 50-60 की संख्या में लुटेरों ने सबस्टेशन के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया. यहां तैनात बिजली मिस्त्री प्रदीप पासवान व टंडेल तरुण दास को कब्जे में लिया और शोर मचाने पर बम मार देने की धमकी दी.

इसके बाद सर्विस लाइन व कैपेसिटर में लगा केबल काट लिया. इसके कारण क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. केबल काटकर लुटेरे भाग निकले. केबल की कीमत 55 हजार बताई जाती है.

Web Title : 120 FEET OF BURGLARY CABLE LOOTED BY ROBBERS