शहीद नेपाल रवानी का 26वां शहादत दिवस

धनबाद : धनबाद के गोधर मोड़ स्थित शहीद नेपाल रवानी का 26वां शहादत दिवस मनाया गया. शहीद की पत्नी सावित्री देवी ने नम आँखों से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वही मौके पर पहुंचे झारखण्ड के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो समेत सैकड़ो स्कूली बच्चो ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए शहीद नेपाल रवानी के पुत्र अजय रवानी ने वर्तमान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा की झामुमो के तत्कालीन जिलाध्यक्ष सह मजदुर नेता शहीद नेपाल रवानी शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया लेकिन झारखण्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीदो को झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी के शासनकाल में केवल आश्वासन ही मिला जिससे आज शहीद के परिजन भूखो मरने के कगार पर हैं.

मौके परउपस्थित हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद नेपाल रवानी जिस शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत रहे उनके सपनो को आगे बढाने का काम करेंगे.

Web Title : 26TH MARTYRDOM DAY CELEBRATED OF MARTYR NEPAL RAWANI