बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी फरार

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में एक व्यक्ति की हत्या की खबर ने पुरे ईलाके में सनसनी फैला दी. हत्या करने वाला और कोई नही बल्कि मृतक का बेटा ही निकला. इसकी पुष्टि छानबीन करने पहुचीं पुलिस ने की है. मृतक के बेटे बबलू रजक पर पिता की हत्या करने का आरोप है हत्या के बाद से आरोपी फरार है.

पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए सरायढेला पीएमसीएच भेज दिया है. शव के साथ लिपट कर रो रही मृतक की पत्नी ने बताया कि बाप बेटा दोनो ही शराब के आदि थे और दोनो में अक्सर झगड़े होते थे. आज भी सुबह दोनो शराब के नशे में थे और दोनो में झगड़ा हो गया.

मृतक की पत्नी ने बताया कि पुत्र बबलू कब अपने पिता की हत्या कर भाग निकला इसकी उसे भनक तक नही लगी. पुलिस के अनुसार मृतक का पुत्र बबलू ने चाकू से वार कर अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया. पुलिस को मृतक के माथे एवं पेट में जख्म के निशान मिले है घटना स्थल पर महेन्द्र रजक का शव लहुलूहान अवस्था में पुलिस को मिला.

Web Title : A BOY MURDERED HIS FATHER ACCUSED ABSCONDING