आप ने वासेपुर से भूली मोड़ तक झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता के लिए प्रेरित

धनबाद : आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने नूरी मस्तिद वासेपुर से भूली मोड़ कबाड़ी पट्टी तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को आगे बड़ाया. आप सदस्यों ने लोगों से स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. साथ ही नगर निगम से इन क्षेत्रों में डस्टबीन रखने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा नगर निगम को इन क्षेत्रों में शौचालयों, पेयजल की आसुविधा को दूर करना चाहिए ताकि आम जनता को लाभ मिल सके. वही लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए भी जागरुक किया.

मौके पर राजकुमार सोनी, चाँद बीवी, जाहिद भाई, मुकेश राम, टोनी गुप्ता किशोर केवट, निरंजन महतो, शाहबाज बानो, हुस्ने आरा, शकीना खातून, नाजमा खातून, इरफ़ान, शांति देवी, दीवानी देवी, श्याम वर्मा, मिना देवी, दिलीप, जैबुन निशा आदि मौजूद थे.

Web Title : AAP RAN SANITATION CAMPAIGN HAS LED TO SANITATION