प्लेसमेंट एजेंसी पर ठगी का आरोप

धनबाद : गया का रहने वाला सुनील नामक युवक ने भेलाटांड़ में संचालित आरएमएस एजेंसी पर प्लेसमेंट के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उसने धनबाद थाना में की है. युवक का आरोप है कि एजेंसी के द्वारा उड़ीसा झारसुगड़ा के एक स्टील प्लांट में नौकरी दिलाई. तय हुआ कि वेतन प्रतिमाह 11 हजार रुपए मिलेगा. कंपनी से उन्हें मात्र पांच हजार मिले.

लेकिन छह माह से वह भी बंद है. युवक का कहना है कि 12 की संख्या में युवक साथ गए थे. चार लोग छुट्टी लेकर शिकायत करने धनबाद पहुंचे हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : ACCUSATION OF CHEATING ON PLACEMENT AGENCY