किशोरी से यौनशोषण के आरोपी को भेजा जेल

धनबाद : शादी का प्रलोभन देकर धनसार चांदमारी की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक ने गुरुवार को धनसार थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने युवक को शुक्रवार को जेल भेजे दिया. युवक अरुण भुइयां के खिलाफ धनसार थाना में किशोरी ने मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी कराया है.किशोरी का कहना है कि अरुण ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. बाद में शादी करने से मुकर गया.बाध्य होकर न्याय के लिए पुलिस के पास आना पड़ा.

 

Web Title : ACCUSED SENT TO PRISON IN SEXUAL ABUSE