विधायक को सड़क निर्माण की अतिरिक्त योजना

धनबाद : राज्य सरकार ने विधायक को अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए विधायक फंड के अलावे 35 किमी सड़क निर्माण करने की अतिरिक्त योजना दी है. इस योजना के लिए सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग को अलग से फंड उपलब्ध कराया है. सरकार के नए प्रावधान में विधायक प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का चयन कर योजनाओं को स्वीकृत करेंगे.

धनबाद जिला में छह विधायक है जो 210 किमी सड़क का निर्माण कराएंगे. सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र में 35 किमी सड़क का प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग को सौंप दिया है. विभाग अधिकांश योजनाओं का डीपीआर तैयार कर चुका है. ग्रामीण कार्य विभाग के मुताबिक इस योजना के तहत जिला में 1 अरब 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे. विधायकों द्वारा सौंपी जा रही सड़क निर्माण की योजना के मुताबिक एक विधायक के द्वारा कुल 35 किमी सड़क की योजना पर 21 करोड़ खर्च होंगे.

Web Title : ADDITION TO ROAD CONSTRUCTION PLAN FOR MLA