11 अगस्त से हड़ताल पर जाने के फैसले पर अडिग बिजलीकर्मी

धनबाद : झारखण्ड विधुत कर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन पर 11 अगस्त की हड़ताल पर अपने को बिजली कर्मियों ने अडिग बतलाया है.

झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्क्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि कर्मियों का स्थानांतरण का लिया गया फैसला गलत है और नियम के विरुद्ध भी है.

10 साल से कार्यरत कर्मी के साथ साथ पिछले छह माह से काम कर रहे कर्मी जिसमे महिला कर्मी भी शामिल है उन सभी का स्थानांतरण किया जा रहा है. दूसरी तरफ मानव दिवस कर्मियों को हटाकर अब उन्हें आउट सौर्स कंपनी के अधीन कर दिया गया है जिन्हें मानदेय के लिए एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ रहे है.

इसके अलावे भी कई ओर प्रमुख मांगे है जिसे लेकर संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है.

Web Title : AGGRESSIVE POWER WORKERS ON STRIKE FROM AUGUST 11

Post Tags:

power workers