अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की आम सभा, प्रमुख मुद्दों पर चर्चा

राजगंज : शनिवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की एक आम सभा का आयोजन राजगंज स्थित बालिका मध्य विद्यालय में किया गया. कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हेतु आयोजित इस सभा में शिक्षक सम्मेलन, शिक्षक कल्याण कोष, शिक्षा में सुधार, गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई.

सदस्यों तथा नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. वही दूसरी ओर शिक्षकों में समन्वय की कमी के कारण मतभेद भी हुआ, बात बढ़ी तो मिडिया के सामने खुल कर एक दूसरे का विरोध हुआ व तनातनी भी हुई.

बाद में आलाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामले को सुलझाया गया.मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव अनिल पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील भगत, शिक्षक शिव कुमार पंडित, अकलू महली, रामानंद पासवान, विनय रंजन तिवारी, कनक लता, मदन मोहन महतो शामिल थे.

सभा की अध्यक्षता आदित्य तिवारी एवं मंच संचालन प्रवीण कुमार लाला ने किया. आयोजन को सफल बनाने में बालिका मध्य विधालय के शिक्षक किशोर कुमार दे, विकल चन्द्र मंडल, चमन प्रसाद महतो, शंकर लाल स्वर्णकार, फारुकुरफी सिद्दकी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Web Title : ALL JHARKHAND PRIMARY TEACHERS ASSOCIATION GENERAL ASSEMBLY TO DISCUSS KEY ISSUES