यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली

धनबाद : यक्ष्मा दिवस के मौके पर लोगो को जागरूक करने को लेकर आज धनबाद के सीएस कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई.

जागरूकता रैली धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों और गली मोहल्लो से होकर गुजरी. और लोगो को टीबी से जुडी जानकारी दी गयी.

बताया गया की टीबी का  इलाज अब संभव है. इस बीमारी के होने पर रोगी सरकारी अस्पताल जाकर इलाज करा  सकता है जंहा इस रोग की मुफ्त दवाई दी जाती है

Web Title : AWARENESS RALLY ON YAKSHMA DAY