विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

धनबाद : विश्व एड्स दिवस पर धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर दाग संस्था के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया. दाग संस्था के संयोजक डा. एनके सिंह ने मौके पर कहा की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है की देश में एचआईवी एड्स के मामलो में कमी आई है.

लेकिन झारखंड में इस मामले में उछाल आया है. ऐसे मामले ग्रामीण क्षेत्रो में जयादा है जो जीविका के लिए बहार जाते है. और लौटकर अपनी पत्नी को इस बीमारी से संक्रमित करते है.

आईइसी वह मूलमंत्र है जो इस प्रवाह को रोकने में सफल है. सर्कार द्वारा भी इस बीमारी को रोकने के लिए आजीवन शक्तिशाली दवाईया रोगियों को दी जा रही है. जिसके कारन एड्स से मरने वाले लोगो की संख्या घटी है.

अब यह भी संभव हो चला है की एड्स पीड़ित से असुरक्षित यौन सम्बन्ध हो जाए या उसके रक्त से संसर्ग हो जाए तो तीन दवाइयों का कोर्ष 28 दिन लेकर संक्रमण की सम्भावना तली जा सकती है. उन्होंने बताया की

एचआईवी/एडस किसी को छूने से, गले लगाने से, साथ खाना खाने से, मोबाईल/लैपटॉप शेयर करने से, मच्छर के काटने से नहीं फैलता.

एचआईवी/एडस असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से, एचआईवी से ग्रसित गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को, संक्रमित सुई के इस्तेमाल करने से या संक्रमित खून चढ़वाने से हो सकता है

Web Title : AWARENESS PROGRAM ON WORLD AIDS DAY