विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

धनबाद : विश्व टीबी दिवस पर सदर अस्पताल परिसर से जागरुकता रैली निकाली गयी.

रैली से लोगों को टीबी रोग, इसके लक्षण व इलाज के बारे में जागरूक किया गया.

रैली में टीबी उन्मूलन की दिशा में झारखंड के सात जिलों में कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्था केयर इंडिया का भी सहयोग रहा.

रैली में सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार सिन्हा, एसीएमओ डॉ. चंद्रामिका श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष, डीएमओ, डीएलओ सहित अन्य अस्पताल कर्मियों ने भाग लिया.

पत्रकारों से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.. जयंत कुमार ने कहा कि झारखण्ड में धनबाद प्रथम जिला है जहां टीवी मरीजों के इलाज डॉट्स प्लस पद्धति से किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही धनबाद जिले में डीआर टीवी सेंटर में ड्रग रेसिसटेंस टीवी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

डीआर टीवी सेंटर पीएमसीएच में धनबाद के अलावा बोकारो, गिरीडीह व जामताड़ा जिले के मरीजों का भी इलाज चल रहा है.

झारखंड सहित धनबाद के प्रथम एमडीआर टीवी मरीज पूरी तरह रोग मुक्त हो चुके हैं.

धनबाद जिले में पिछले एक वर्ष में डॉट्स पद्धति से संभावित 12658 रोगियों के बलगम की जांच की गई.

खोजे गए कुल टीवी मरीजों की जिले में संख्या 2546. नये बलगम मरीजों की संख्या 1346.

रोगमुक्त 2451 हुए. वहीं डॉट्स प्लस पद्धति से संभावित रोगियों के बलगम कल्चर की जांच कराने 251 मरीज रांची भेजे गए.

कल्चर रोगियों की संख्या 27, एमडीआर रोगियों की संख्या 18, धनबाद डॉट्स प्लस साइट में अन्य जिले के कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 51, एमडीआर मरीजों की संख्या 2.

पत्रकार वार्ता में डॉट्स प्लस के सुपरवाइजर आरके समादार, केयर इंडिया के जिला संयोजक रूपलाल महतो, ब्लॉक संयोजक प्रकाश लायक व प्रदूत लायक मौजूद थे.

Web Title : AWARENESS RALLY ON WORLD TB DAY