तम्बाकू दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

धनबाद : तम्बाकू दिवस के मौके पर आज धनबाद के सीएस कार्यालय से रैली निकाली गई. रैली सीएस कार्यालय से होते हुए कोर्ट मोड़ डीआरएम चौक तक पंहुची.

रैली में तम्बाकू से होनेवाली केंसर के बारे में लोगो को जागरूक किया गया. वही रैली के नेतृत्वकर्ता ने बताया कि तंबाकू से कम उम्र वाले बच्चे को दूर रखा जाए.

यदि कम उम्र वाले बच्चे धूम्रपान करते पकडे जाते है तो उन्हें जेल हो सकती है. उन्होंने बताया की धूम्रपान करना क़ानूनी अपराध है यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पकड़ाया जाता है तो उसके ऊपर क़ानूनी कारवाही की जाएगी.

 

Web Title : AWARENESS RALLY ON TOBACCO DAY