आतंकवाद के खिलाफ भाजापाइयों ने कुमारधुबी चौक में फूंका पुतला

धनबाद/कुमारधुबी : अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हमले के विरोध में गुरुवार शाम को कुमारधुबी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए बस पर निकले गुजरात के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पूरा कर वापस लौटते के क्रम में आतंकियों ने एकाएक अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा.

इस घटना में सात तीर्थ यात्रियों की मृत्यु एवं उन्नीस तीर्थ यात्री घायल हो गए. भाजपा एगारकुंड प्रखंड की और से इस घटना की घोर निंदा एवं विरोध करती है.

इस घटना पर नवाज शरीफ, हिजबुल मुजाहिदीन, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस एवं आईएसआई आतंकियों का पुतला दहन किया गया.

मौके पर प्रभारी चंद्रेश्वर भगत, संदीप चटर्जी ,रंजीत मोदी, जगन्नाथ सिंह, गुड्डू सिंह, पवन कर्ण,  मनोज राम, अजय चौधरी, शशिकांत, मनू अधिकारी, इशरार आलम, रवि गोराई,बिक्की,जय तिवारी, रणधीर शर्मा, अनुराग, रमेश, अर्जुन सिंह, बंटी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : BJP BLAST IN KUMARDHUBI CHOWK AGAINST TERRORISM