सोलापुर के पूर्व उप-महापौर की बैग गायब

धनबाद : सोलापुर (महाराष्ट्र) के पूर्व उप-महापौर तथा भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संतोष बालाजी गंजी की बैग आज सुबह स्टेशन रोड से गायब हो गई. इस संबंध में संतोष ने बताया कि वे आज सुबह 6.30 बजे गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद स्टेशन पर उतरे. हजारिबाग जाने के लिए वे स्टेशन के बाहर स्थित बस स्टैंड पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि उनके पास एक ट्रोली बैग तथा एक अन्य बैग थी. संतोष के अनुसार बस के लिए पूछताछ करने के क्रम में दो-चार लोगों ने उन्हें घेर लिया. कुछ पल के बाद संतोष ने देखा कि उनका एक बैग गायब है. उन्होंने आसपास बैग की खोजबीन की. लेकिन बैग नहीं मिला.

संतोष ने बताया कि बैग में 8 हजार रुपए, मोबाइल फोन, परिचय पत्र तथा अन्य जरूरी कागजात थे. घटना के बाद संतोष धनबाद थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. उसने बताया कि सोलापुर में उसकी बजाज पंखे की एजेंसी है. काम के सिलसिले में वह हजारिबाग जा रहा था.

Web Title : BAG OF SOLAPUR FORMER VICE MAYOR DISAPPEARED