हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैसाखी

धनबाद : तीन दिनों तक चला पंथ स्थापना दिवस समारोह बुधवार को बड़ा गुरुद्वारा में संपन्न हुआ. बुधवार को हर्षोल्लास के साथ बैसाखी का त्योहार मनाया गया. मुख्य समारोह गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ, जहां भव्य पंडाल सजा था. सुबह से ही श्रद्धालु दरबार में मत्था टेकने पहुंचने लगे थे.

भीषण गर्मी के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु दरबार में आते रहे. फतेहगढ़, पंजाब से आए भाई नरेंद्र पाल सिंह के हजूरी जत्थे ने सबद गायन प्रस्तुत किया. इसके बाद कुरुक्षेत्र से आए भाई गुरुदेव सिंह हीरा ने अपने मधुर गायन से गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और खालसा पंथ की स्थापना के बारे में बताया. कीर्तन देर शाम तक चला. लंगर का आयोजन किया गया था.

Web Title : BAISAKHI CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM