ईवीएम मशीन के बजाय वॉलेट पेपर के प्रयोग पर बामसेफ का सभा

धनबाद : किसी भी चुनाव में ईवीएम मशीन के बजाय वॉलेट पेपर को प्रयोग में लाने तथा इसे अनिवार्य करने हेतु बामसेफ देश भर में जन जागरण अभियान चला रही है.

इसी कड़ी में बामसेफ की एक सभा आज धनबाद के गांधी सेवा सदन सभागार में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिजय सिंह ने बेलेट पेपर के माध्यम से कोई भी चुनाव कराये जाने के फायदे से अवगत कराया.

उन्होंने बताया कि कुछ समय से देश में कोई भी चुनाव हो ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाने लगा है जबकि सच्चाई है कि ईवीएम मशीन से होने वाली वोटिंग पारदर्शिता नहीं ला पाती लोगो में संशय बना रहता है.

ईवीएम के ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बामसेफ ने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी. जिसके परिणाम स्वरुप कोर्ट ने भी 2019 के चुनाव के मद्देनजर पुनर्विचार करते हुए ईवीएम में पेपर ट्रिल को जोड़ने का निर्देश जारी किया.

भारत निर्वाचन आयोग ने भी कोर्ट के आदेशों को सहर्ष स्वीकारा है. हालांकि बामसेफ पेपर ट्रिल को उपयोग में लाने के भी पक्षधर नहीं है. इसके लिए देश भर में युद्ध स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

Web Title : BAMCEF HOUSE ON THE USE OF WALLET PAPER INSTEAD OF EVM MACHINE

Post Tags:

EVM Machine