दुल्हन की डोली घर पंहुचने से पहले दुल्हे के भाई ने दी जान

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में शादी की खुशियाँ उस वक्त गम में तबदील हो गयी, जब एक दूल्हे के घर दुल्हन की डोली पहुँचने से पूर्व छोटे भाई की अर्थी पहुँच गयी.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड गांव में कैलाश कुमार नामक युवक की बारात बड़े ही धूमधाम से सिंदरी के लिए प्रस्थान किया.

तीन भाइयों में सबसे बड़े भाई कि शादी थी. बारात के भीड़ में छोटा मझले भाई की किसी ने सुध नही ली. 

इसी बीच अहले सुबह मंझले भाई 19 वर्षीय निर्मल ने हीरक रोड स्थित एक तालाब के किनारे एक पेड़ से लत्तर का फन्दा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस पर कोई कुछ भी बताने  को तैयार नही और पुलिस ने भी पुरे मामले में चुप्पी साध रखी है. गांव  के कुछ लोगों ने कहा कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहता था, वह किसी निजी कम्पनी में गार्ड का काम करता था. 

घर आये रिश्तेदारों ने भी घटना के पीछे के कारणों को बताने से इंकार कर दिया. दुल्हन को लेकर बारात वापस लाने के बाद दूल्हा रस्मोरिवाज को छोड़कर भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने पीएमसीएच पंहुचा.

घटना  के बाद से गांव में चल रही रिसेप्शन पार्टी की तैयारी मातमी  और सन्नाटे में तब्दील हो गयी है.

Web Title : BEFORE REACHING THE BRIDE DOOR THE GROOM BROTHER GAVE IT

Post Tags:

groom brother