भगवती जागरण का आयोजन

निरसा : निरसा के सिंदरी कॉलोनी में मंगलवार की रात्रि भगवती जागरण का आयोजन किया गया.

उक्त अवसर पर सुदेश सिंह एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओ को भक्ति सागर में हिलोरे लेने के लिए मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम की शुरुवात गणेश बन्दना से हुई.

उसके बाद गायिका रानी व अनामिका ने जय अम्बे जय जगदम्बे,माँ शेरावाली, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है इत्यादि भजन प्रस्तुत कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बाद में श्रोताओ के फरमाईश पर कलाकारों ने भोजपुरी, पंजाबी इत्यादि में भी माँ के भजन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष प्रसाद, दिनेश सिंह, राहुल पाण्डेय, मनोज सिंह, हरेराम, अख्तर आजाद, सुनील पाण्डेय, संजय सिंह, कृष्णकुणाल राय, फिरोज सहित अन्यों की भूमिका रही.

Web Title : BHGWATI JAGRAN AT NIRSA