बोलेरो ने मारी बाईक को टक्कर, एक घायल

धनबाद : शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने सामने से आ रही बाईक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय पुलिस ने तत्काल घायल को ईलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया. वही पुलिस बोलेरो एवं बाईक को जब्त करने के साथ- साथ बोलेरो चालक को हिरासत में लिया.

घटना सराईढेला थाना अंतर्गत बीग बाजार के समीप घटी. घायल की पहचान गांधीनगर के रहने वाले प्रवीर कुमार बनर्जी के रूप में हुई है, उनके पास से मिले धनबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के आई कार्ड के आधार पर यह पहचान की गई. शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने अपना नाम मनोज कुमार बताया साथ ही शराब का सेवन करने जैसी बात से साफ इंकार किया.

 

 

Web Title : BIKE COLLISION BY BOLERO, ONE INJURED