बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

निचितपुर : भूली-तेतुलमारी सड़क मार्ग में मोहलीडीह के समीप रविवार को दोपहर बाइक के धक्के से नगरी बस्ती निवासी बुजुर्ग काजू महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग उन्हें धनबाद ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने आड़े तिरछे बाइक लगाकर घटनास्थल पर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. लोग स्पीड ब्रेकर लगाने तथा मार्ग से होकर हाइवा के परिचालन के लिए समय निर्धारित करने की मांग कर रहे थे.

ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी प्रेमचंद्र हांसदा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. काजू महतो दोपहर करीब डेढ़ बजे बड़की बौआ मोड़ स्थित एक होटल से कुछ खाने का सामान लेने के बाद घर लौट रहे थे. तभी भूली की ओर से आ रही बाइक की चपेट में आ गये

Web Title : BIKE COLLISION KILLED THE ELDERLY