6.37 करोड़ का पुल बनेगा खुदिया में

निरसा : निरसा प्रखंड में बराकर नदी (खुदिया नदी) में 6.37 करोड़ की लागत से पुल बनेगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल परियोजना को मंजूरी देते हुए राशि मुक्त कर दी है. सरकार के प्रधान सचिव संतोष कुमार सत्पथी ने महालेखाकार को इस संबध में सूचना उपलब्ध कराई है. पुल का निर्माण हो जाने से पंचेत और चिरकुंडा के बीच की दूरी 10 किमी तक कम हो जाएगी.

फिलवक्त पंचेत से चिरकुंडा आने के लिए लोगों को लगभग 20 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. निरसा प्रखंड के वैद्यनाथपुर और नूतनगांव के बीच पुल का निर्माण स्थल चयन किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए बराकर नदी में पुल निर्माण को स्वीकृति मिली थी. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को पुल निर्माण के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है.

10 जुलाई 2014 को ही इस पुल के निर्माण के लिए डीपीआर आदेश जारी हो गया था. प्रस्ताव के मुताबिक बराकर नदी के किनारे-किनारे बगीचे बनाए जाएंगे. बगीचे के बगल से ही पक्की सड़क गुजरनी है. जो लोग सड़क से गुजरेंगे, वे बगीचे और उसके पार कलकल बहती बराकर नदी का सौंदर्य का आनंद ले पायेंगे.

Web Title : BRIDGE WILL FORM 6.37 CRORE IN KHUDIYA