चेंबर ने फूंका माडा विधेयक का पुतला

धनबाद : माडा बाजार फीस के खिलाफ जिला चेंम्बर ऑफ़ कामर्स ने आन्दोलन का बिगूल फुंक दिया है. आज आन्दोलन के प्रथम चरण में बैंक मोड़ जेपी चौक के पास चैंम्बर के दजर्नो प्रतिनिधियो ने माडा विधेयक का पुतला जलाकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया साथ ही आगे भी आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी सरकार को दी.

पुतला दहन में शामिल बैंक मोड़ चेंम्बर ऑफ़ कामर्स के सचिव प्रभात सुरोलिया ने बताया राज्य सरकार के कथनी और करनी में फर्क है पुर्व में राज्य के मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था की सरकार व्यवसाय हित में फैसला लेगी बाउजुद माडा बाजार फीस बिल को पास करा दिया यह सरासर व्यवसाईयो के साथ धोखा है उन्होने कहा अब चैंम्बर आने वाले दिनो में पारित बिल के खिलाफ एक दिनी धनबाद बंद का निणर्य लेगी.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में धनबाद जिला चेंम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव चेतन गोयनका, बैंक मोड़ चेंम्बर आफॅ कामर्स के सचिव प्रभात सुरोलिया, अध्यक्ष सुरैंद्र अरोड़ा आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : BURNED EFFIGY OF MADA BILL BY CHAMBER OF COMMERCE