प्रदूषण रोकने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

धनबाद : जिला प्रदूषण समिति की बैठक में बुधवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलानेवाली कोयला कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी.

डीसी कृपानंद झा ने प्रशासनिक अधिकारियों से औचक छापेमारी करने और उनपर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करने की हिदायत दी.

बैठक समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता में हुई.

इसमें डीएफओ, माडा एमडी, नगर निगम आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी के अलावा बीसीसीएल, इसीएल, टाटा स्टील, एमपीएल, सेल के अधिकारी शामिल हुए.

इस दौरान अधिकारियों ने उपायुक्त से शिकायत की कि कोयला कंपनियां वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही.

कोयला कंपनियां  और एमपीएल अभी भी कोल ट्रांसपोर्टिंग बगैर ढ़के ट्रकों और हाइवा से कर रही है.

इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है.

उपायुक्त ने अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने और गाहे बगाहे छापेमारी कर कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर नजर रखने की हिदायत दी.

बैठक के उपरांत डीसी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

Web Title : CCTV CAMERAS TO PREVENT POLLUTION